पाली जिला मुख्यालय स्थित पुराना बस स्टैंड मुस्लिम मुसाफिरखाना पाली में युवा मुस्लिम मोयला समाज सामाजिक व तालीमी संस्था के बैनर तले एक बैठक आयोजित हुई जिसमें जिले भर से आए लोगों ने शिरकत की इस बैठक की क़यादत समाज के औलमा ए इकराम और समाज के बुजुर्गो के हाथ में रही बाहर से आने वाले मेहमानों ने कहा कि समाज में फैली हुई फुजूल खर्चीयो और बुराईयो का खत्म करें और समाज में शिक्षा तालीम को बेहतर बनाएं जो बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं .
उनको संस्था के सहयोग से हर तरह की मदद की जाएगी समाज के बुजुर्गो और औलमाओ ने लोगों से अपील की है कि आने वाले रमजान के महीने में संस्था के फंड को मजबूत बनाए जब संस्था मजबूत होगी तो समाज मजबूत होगा इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष मौलाना अब्दुल सत्तार कादरी ने कहा कि आपसी इखतेलाफ को बढ़ावा ना दे अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाएं समाज के सभी युवाओं से गुजारिश है कि तालीम शिक्षा मैं लोगों को जागरूक करें जो मदरसे रजिस्ट्रेशन नहीं है उनको जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवाया जाए अपने मदरसा मस्जिद के कागजात दुरस्त रखें इस मौके पर काजी कमरूद्दीन सोजत सिटी मौलाना मुश्ताक अहमद मोलाना निजामुद्दीन मौलाना सद्दाम मौलाना अल्लाह बख्श डाक्टर कमरुद्दीन मौलाना अब्दुल गनी मौलाना सलीम मौलाना दिलदार एडवोकेट अब्दुल रहमान जी एडवोकेट कलब मौहम्मद अल्पसंख्यक विभाग से आए खुर्शीद आलम समाज के फकीर मोहम्मद जी चांचोडी विकास समिति अध्यक्ष जमाल खांजी मंडली फकीर मोहम्मद जी पडासला मास्टर इस्माइल खाजी पाली अमरूद्दीन जी खेतावास हूसैन खाजी अहमद खांजी गुड़ा आखेराज भुरे खाजी मेहरु खांजी पाचूंडा अब्दुल गफूर खां जी रामासनी गांवों के बुजुर्ग हजरात और युवा मुस्लिम मोयला समाज संस्था के कार्य कर्ता मे फिरोज खां टाइपिस्ट अब्बास खान इकबाल खां मेरू खा रज़ाक ख़ान चांद भाई अशरफी पाली हनीफ खां रामासिया अयुब भाई मदर इंडिया स्कूल इमामुद्दीन अशरफी आबिद हुसैन JDR जोधपुर से मोयला समाज युथ सेवा संस्थान के अध्यक्ष फारुख खांन आदि मौजूद रहे .



